छत्तीसगढ़

पुसौर विकासखण्ड में हुआ व्यापक वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण को मिल रहा बढ़ावा


रायगढ़, 16 जुलाई 2025/sns/- जिले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया गया है। जुलाई 2025 के प्रथम सप्ताह में आयोजित इस अभियान के तहत जिले भर में अब तक 66 हजार 742 पौधे रोपे जा चुके हैं, यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विकास खंड पुसौर में इस अभियान के तहत 12 हजार 30 पौधों का रोपण किया गया, जो जिले में पर्यावरण संरक्षण के प्रति समुदाय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस कार्य में जनपद सीईओ, कार्यक्रम अधिकारी श्री आशीष भारती, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक और पंचायत बॉडी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चौहान ने बड़े हरदी हाई स्कूल में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधे रोपे। उन्होंने सभी को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया।
जिले भर में व्यापक भागीदारी
रायगढ़ जिले में इस अभियान को एक जन-आंदोलन का रूप देने के लिए विभिन्न समुदायों और संगठनों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई। जिला प्रशासन, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और स्थानीय निकायों ने समन्वय के साथ कार्य किया। स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनप्रतिनिधियों ने भी इस अभियान को गति प्रदान की, जिसमें विधायकों, सांसदों और स्थानीय नेताओं ने पौधरोपण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लोगों को प्रेरित किया।
पुसौर में वृक्षारोपण की गतिविधियों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया
ग्राम पंचायतों के सहयोग से 3491 पौधे, मनरेगा के तहत 3485 पौधे, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों द्वारा 3645 पौध, शासकीय और निजी विद्यालयों/छात्रावासों में 1,169 पौधे तथा आंगनबाड़ी केंद्रों और अन्य उपयुक्त स्थानों पर 240 पौधे रोपे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *