अम्बिकापुर, 28 जुलाई 2025/sns/- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आम नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और मांगों को गंभीरता से सुना। जनदर्शन में बड़ी संख्या में आमजन अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक, भूमि संबंधी एवं शासकीय कार्यों से जुड़ी शिकायतों को लेकर पहुंचे थे।
जनदर्शन में राजस्व विभाग से संबंधित फौती नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार जैसे कई मामलों को लेकर नागरिकों ने आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री भोसकर ने सभी आवेदनों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित जांच और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन के दौरान एक नौंवी कक्षा की छात्रा ने स्कूल एडमिशन कराने की मांग लेकर कलेक्टर को आवेदन दिया। छात्रा ने बताया कि वह पढ़ाई जारी रखना चाहती है, लेकिन प्रवेश प्रक्रिया में दिक्कत आ रही हैं। इस पर कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से छात्रा का एडमिशन सुनिश्चित कराने तथा कार्रवाई की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा कुछ ग्रामीणों ने ग्राम सचिव के स्थानांतरण, पेंशन प्रकरण, आर्थिक सहायता, जैसे विषयों को भी कलेक्टर के समक्ष उठाया। सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को आवश्यक समाधान के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा समाधान की सूचना आवेदकों को समयसीमा में दें। उन्होंने कहा कि जनदर्शन आम जनता और प्रशासन के बीच संवाद का माध्यम है, जिससे शासन की योजनाओं और सेवाओं की पहुंच जन-जन तक सुनिश्चित की जा सके।