छत्तीसगढ़

जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में लेखन/स्टेशनरी सामग्री क्रय हेतु दर स्वीकृत

बीजापुर, 04 जून 2025/sns/ – वित्तीय वर्ष 2025-26 में पंजीकृत फर्मों से लेखन, स्टेशनरी सामग्री, अन्य आकस्मिक सामग्री, प्रिन्टर्स कॉटरेज, फोटोकॉपी टोनर, नियम-अधिनियम पुस्तक क्रय करने हेतु दर निर्धारण किये जाने के लिए विक्रेताओं से निविदा 13 मई 2025 को अपरान्ह 2.00 बजे तक आंमत्रित किया गया था। प्राप्त निविदा के आधार पर वर्ष 2025-26 के लिये साई इन्टर प्राईजेस, गायत्री इन्टर प्राईजेस, कार्तिकेय इन्टर प्राईजेस एवं एसएस ट्रेडिंग कम्पनी द्वारा जिला बीजापुर के समस्त कार्यालयों में लेखन/स्टेशनरी सामग्री क्रय हेतु दर स्वीकृत किया जाता है।
संबंधित फर्मों को यह निर्देशित किया जाता है कि, वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिला बीजापुर के शासकीय कार्यालयों से लेखन/स्टेशनरी सामग्री, अन्य आकस्मिक सामग्री, प्रिन्टर्स कॉटरेज, फोटोकॉपी टोनर, नियम अधिनियम पुस्तक कय आदेश प्राप्त होने पर अनुमोदित दर के अनुरूप सामग्री कार्यालयों में प्रदाय की जावेगी। यदि शासकीय कार्यालय से मांग पत्र प्राप्त होने पर सामग्री प्रदाय नही की जाती है अथवा सामग्री प्रदाय करने में अनियमितता बरती जाती है या शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित फर्मों द्वारा जमा की गई अमानत की राशि शासन के पक्ष में राजसात की जावेगी एवं उक्त फर्म को 03 (तीन) वर्ष के लिये काली सूची में दर्ज करने की कार्यवाही की जावेगी इस हेतु न्यायालयीन कार्यवाही मान्य नही होगी। इसके अतिरिक्त शासन को होने वाली क्षति की पूर्ति भी दोषी फर्म से की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *