सुकमा, 28 जुलाई 2025/sns/- जिला स्तरीय शिक्षा समिति की बैठक शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं सभापति जिला शिक्षा समिति श्री महेश कुंजाम ने की। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लीना ओयाम और श्री सोयम भीमा भी उपस्थित रहे।
बैठक में शिक्षा विभाग की योजनाओं और योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में समीक्षा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी के द्वारा जिले के स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्यों, स्कूलों की दर्ज संख्या, प्राप्त विभागीय बजट, कार्यरत और रिक्त शिक्षक पद एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शाला त्यागी बच्चों को पुनः स्कूल में लाकर शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए जनप्रतिनिधियों और समाज के प्रमुख व्यक्तियों के सहयोग पर भी चर्चा की गई। उन्होंने स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा बालिका सुरक्षा को लेकर मायद नूनी कार्यक्रम के बारे मे जानकारी दी। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कर स्कूलों के संचालन के संबंध में चर्चा हुई। सदस्य सोयम भीमा ने से गगनपल्ली क्षेत्र के स्कूलों की मरम्मत की बात कही। शिक्षा समिति के सभापति श्री महेश कुंजाम ने हॉस्टल, आश्रम को शिफ्ट करने के बारे में चर्चा की। विभाग के साथ जनप्रतिनिधि समन्वय स्थापित करते हुए छात्रहित में काम करेंगे।
बैठक में डीएमसी श्री उमा शंकर तिवारी, जिला खेल अधिकारी श्री विरूपाक्ष पौराणिक, एडीपीओ श्री नारायण वर्मा, समस्त एपीसी, साक्षरता नोडल, समस्त बीईओ, बीआरसी एवं एबीईओ उपस्थित रहे।