छत्तीसगढ़

धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान 15 से 28 जून तक

धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान 15 से 28 जून तक

मोहला, 04 जून 2025/sns/- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजाति समुदाय के लोगों के हितार्थ संचालित कल्याणकारी योजनाओं के संचालन और उन्होंने लाभान्वित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दी है। उल्लेखनीय है कि जिले में 15 से 28 जून तक धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जाएगा। इस अवधि में जिले में सभी ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाकर शासन द्वारा निर्धारित योजनाओं और कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान का उद्देश्य जनजाति क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देना और स्थानीय समुदाय की जीवन शैली में सुधार लाना है। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में स्थानीय समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देना है। जनजाति समुदाय की आवश्यकता को समझते हुए योजना अंतर्गत लाभान्वित करना है। धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान जिले के जनजाति समुदाय के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान का लक्ष्य भारत सरकार के 17 मंत्रालयों द्वारा निर्धारित योजनाओं के क्रियान्वयन और जनजाति समुदाय के लोगों को लाभान्वित किया जाना है। जनजाति समाज के सामाजिक बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाना है। स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्य को उन तक पहुंचाकर उन्हें समाज के मुख्यधारा में जोड़ना है। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने सभी विभाग के अधिकारियों को धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजन किया जाकर विभिन्न सेवाओं योजनाओं और कार्यक्रमों से छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का चयन कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में जनजाति समुदाय के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जन मन योजना, पोषण अभियान मिशन इंद्रधनुष, मातृ वंदना, टीवी मुक्त, निक्षय पोषण अभियान, प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्टैण्ट ऑफ इंडिया, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना, जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं से बड़ी संख्या में जनजाति समुदाय के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री दिनेश पटेल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भारती चन्द्राकर, अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *