कवर्धा, 29 जुलाई 2025/sns/- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला कबीरधाम में पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) हेतु संविदा भर्ती के लिए 18 सितंबर 2024 को 4 प्रकार के 9 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इनमें से पद क्रमांक 3 एवं 4 (अटेण्डेंट-एनआरसी एवं कुक कम केयर टेकर) के लिए मेरिट सूची, चयनित सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी यह सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट कवर्धा डॉट जीओवी डॉट इन पर देख सकते हैं।
चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के लिए 1 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कबीरधाम में काउंसिलिंग आयोजित की गई है। सभी चयनित अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने समस्त मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर काउंसिलिंग में सम्मिलित हों।