कवर्धा, 29 जुलाई 2025/sns/- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला कबीरधाम के अंतर्गत 8 अप्रैल 2025 को जारी संविदा भर्ती विज्ञापन के अनुसार 19 विभिन्न पदों पर कुल 41 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है।
यह सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट कवर्धा डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है, जिसे अभ्यर्थी देखकर अपनी स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को पात्रता संबंधी सूची में कोई आपत्ति या दावा प्रस्तुत करना है, तो वह निर्धारित प्रारूप में दिनांक 6 अगस्त 2025 की सायं 5.30 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कबीरधाम कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों में दावा प्रस्तुत कर सकता है। यह स्पष्ट किया गया है कि अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।