छत्तीसगढ़

सभी अधिकारी गण एक पेड़ मां के नाम पर अवश्य लगाएं-कलेक्टर

मोहला, 04 जून 2025/sns/- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों में लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों के निराकरण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने बैठक में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों को एक पेड़ मां के नाम पर अवश्य लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह अधीनस्थ कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों को भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम पर लगाने कहा गया है। इसके साथ ही सभी शासकीय कार्यालय में बृहद पैमाने पर पौधरोपण करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए पर्याप्त संख्या में पौधारोपण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के चलते पर्यावरण दिनोंदिन असंतुलित होते जा रहा है। पर्यावरण में संतुलन बनाए रखे जाने के लिए वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर ने बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप सभी राशन दुकानों में तीन माह का चावल भंडारण करते हुए हितग्राहियों को वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी राशन दुकान से चावल समस्या की शिकायत नहीं आनी चाहिए। आगामी मानसून, खरीफ वर्ष की आगमन को देखते हुए कलेक्टर ने सभी सहकारी समिति में किसानों की मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में खाद्य भंडारण करते हुए किसानों को वितरित करने निर्देशित की है। इस दौरान कलेक्टर ने जिले के लक्ष्य के अनुसार किए गए खाद्य भंडारण की जानकारी भी ली। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री दिनेश पटेल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भारती चन्द्राकर, अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *