बलौदाबाजार, 29 जुलाई 2025/sns/- जिले में हो रही बारिश से अब तक मध्यम परियोजना अंतर्गत 6 जलाशयो में शतप्रतिशत जल भराव पूर्ण हो गया है वहीं 13 जलाशयों में 50 प्रतिशत से अधिक जल भराव हुआ है।
जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैजनाथ जलाशय, बलौदा जलाशय, खैरादतान जलाशय, लवन जलाशय,बालसमुंद जलाशय एवं कुकदा जलाशय में 100 प्रतिशत जल भराव है। साबर जलाशय,कुकुरदी जलाशय, कारी जलाशय ,हरिनभट्ट्ठा जलाशय,पत्थरचुंवा जलाशय,खैरी जलाशय,खम्हरिया जलाशय,चरौदा जलाशय,टीथीडीह जलाशय, हिरमी जलाशय,बिटकुली जलाशय,देवरीडीह जलाशय एवं झिरिया जलाशय में 50 प्रतिशत से अधिक जल भराव है। बलार जलाशय 30 प्रतिशत, टुण्डरा जलाशय 0 प्रतिशत, कसडोल जलाशय 36, हटौद जलाशय 13, बम्हनी जलाशय 48, गोलाझर जलाशय 16, अमरूवा जलाशय 31 एवं मखुरहा जलाशय 10 प्रतिशत, 46 प्रतिशत,बाछेरकापुर जलाशय 46,तेलासी जलाशय 27, बोईरडीह जलाशय 48, भरतपुर जलाशय 21 प्रतिशत,तिल्दा बांधा जलाशय 30, करही जलाशय 47, दुलदुला 37, कामता जलाशय 49 एवं घुघवा जलाशय में 40 प्रतिशत जल भराव हुआ है।