दुर्ग, 29 जुलाई 2025/sns/- वर्ष 2000 में भारत का 26वां राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजकर विकास के लक्ष्यों को हासिल कर देश में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। वर्ष 2025-26 हमारे राज्य के लिये ऐतिहासिक अवसर है, जब हम इस वर्ष को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहे है। यह वर्ष उत्सव, आत्मावलोकन एवं भावी संकल्पों का भी वर्ष है। छत्तीसगढ़ ने अपने 25 वर्षों की यात्रा में विकास के प्रत्येक आयाम-संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, कृषि, महिला सशक्तीकरण, वन अधिकार एवं औद्योगिक आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है। रजत जयंती वर्ष के आयोजन का उद्देश्य राज्य की उपलब्धियों को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाना है। इस आयोजन में युवा, महिला, किसान समेत समस्त नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए वर्ष 2050 के भावी छत्तीसगढ सीजी@50 के निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करना है। गरीब कल्याण, युवा सशक्तिकरण, अन्नदाता और नारी सशक्तिकरण रजत जयंती वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के केंद्र बिंदु होंगे। सभी विभागों को उक्त तारतम्य में आयोजनों को स्थानीय त्यौहार एवं विशेष अवसरों से जोड़ते हुए विभागीय कार्ययोजना बनाने निर्देशित किया गया है। प्रत्येक विभाग 25 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए एक विशेष सप्ताह का भी आयोजन करेंगे। विभागों द्वारा रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य, जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, टाईमलाइन एवं कार्यक्रमों में प्रतिभागी हितग्राहियों की अनुमानित संख्या समेत विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इन आयोजनों के केन्द्र में विभिन्न योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं, स्कूल एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों, किसानों, श्रमिकों, भूमिहीन मजदूरों एवं उद्यमियों आदि को विशेष रूप से शामिल किया जाएगा। सभी विभाग अपनी विभागीय गतिविधियों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर विभाग से जुड़े संगठनों, सेवाभावी संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों एवं लाभार्थियों की आयोजन में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। मैदानी स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन हेतु संबंधित अधीनस्थ कार्यालयों को निर्देशित किया जाएगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों- प्रभारी मंत्री, मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण, महापौर, नगरीय निकाय, जिला पंचायत, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य, पार्षदगण, स्थानीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों, स्वयंसेवी संस्था, गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रहेगी। निजी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, पेशेवर संघों, सेवाभावी संस्थाओं, साहित्यकारों, कलाकारों, खेलसंघों को भी आयोजन से जोड़ा जाएगा। जिला स्तर पर स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रजत जयंती वर्ष के आयोजन में नवाचार करते हुए व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। हॉस्पिटॅलिटी एवं टूरिज्म सेक्टर में कार्यरत होटल, रिसार्ट, रेस्टोरेंट, दूर एवं ट्रेवल्स संचालकों की बैठक लेकर उन्हें रजत जयंती वर्ष 2025-26 के आयोजन से जोड़ा जाएगा। इस आयोजन हेतु संस्कृति विभाग नोडल नियुक्त किया गया है।
आयोजन के पूर्व कार्यालयों में स्वच्छता अभियान, निष्प्रयोज्य सामग्रियों की होगी नीलामी
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025-26 के कार्यक्रमों की तैयारियों के बीच, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिले के सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को प्रस्तावित तिथि 01 से 16 नवंबर के मध्य होने वाले आयोजनों के संबंध में निर्देशित किया हैं। जिसके अनुसार रजत जयंती कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने कार्यालयों की गहन साफ-सफाई और अनुपयोगी सामग्री की नियमानुसार तत्काल नीलामी शुरू करने को कहा गया है। इस पहल से कार्यालय स्वच्छ और व्यवस्थित होंगे, जो रजत जयंती वर्ष के उत्सवपूर्ण माहौल के लिए सकारात्मक वातावरण बनाएंगे। इसका लक्ष्य राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा के कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित और स्वच्छ परिवेश में संपन्न करना है।