भारत के एयरस्ट्राइक “आपरेशन सिन्दूर” सफलता पर अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति ने हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड पाठ तथा आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण कर खुशी मनायी
अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति छ ग द्वारा पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक “आपरेशन सिन्दूर” के सफल अभियान के उपलक्ष्य में प्रदेश कार्यालय ॐ सोसाइटी सुंदर नगर रायपुर में आतिशबाजी करके एवं मिठाई खिलाकर उत्सव मनाते हुए खुशी व्यक्त की गयी. । प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि संगठन द्वारा अतुलनीय बल एवं ज्ञान के स्वामी हनुमान जी एवं आतीताईयो के संहार करने वाले भगवान परशुराम जी के पूजन हनुमान चालीसा पाठ कर देश के सुख समृद्धि एवं सेना के मनोबल बढ़ाने हेतु प्रार्थना किया गया । सदस्यों द्वारा भारतीय सेना एवं सरकार द्वारा उठाये गये कदम की सराहना किए। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉक्टर एस के शर्मा,अवधेश धर दीवान,जितेंद्र पांडेय,डॉक्टर मल्लिका मिश्रा,सविता वीरेंद्र शर्मा,भारती अवतार शर्मा,अथर्व तिवारी, मुक्ता तिवारी,शोभा तिवारी,आभा तिवारी ,श्रीमती शिव दुबे,श्रीमती रुचि सनातनी,आदि उपस्थित थे ।


