धमतरी, 07 जुलाई 2025/sns/- बरसात के मौसम को देखते हुए नगर निगम धमतरी द्वारा नाला सफाई कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में आज नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल एवं उपायुक्त श्री पी.सी. सार्वा द्वारा शहर के प्रमुख नालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सोरिद नाला,बागतराई रोड, सिहावा चौक, बाकरा नाला, दानीटोला एवं बस स्टैंड क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। अधिकारियों ने साफ तौर पर निर्देशित किया कि जहां-जहां जलभराव या नाला जाम होने की आशंका है, वहां संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पूरी सतर्कता और तत्परता से कार्य करें। अधिकारियों ने बताया कि वर्षा ऋतु में जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त रखना अत्यंत आवश्यक है ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, आमजन से अपील की गई कि नालियों में कचरा न फेंके तथा नगर निगम के प्रयासों में सहयोग करें। नगर निगम द्वारा निरंतर नाला सफाई, जल निकासी व्यवस्था की मॉनिटरिंग एवं सुधार हेतु विशेष दल तैनात किए गए हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से कार्य करेंगे।