छत्तीसगढ़

आयुष्मान आरोग्य मंदिर तुमनार एवं मद्देड़ राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम अर्न्तगत हुआ मूल्यांकन


बीजापुर, 09 अप्रैल 2025/sns/ – बीजापुर के अंतर्गत संचालित आयुषमान आरोग्य मंदिर तुमनार (बीजापुर) मद्देड़ (भोपालपटनम) में गुणवत्ता पूर्व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय मूल्यांकन कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशन तथा डॉ० बी०आर० पुजारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर के नेतृत्व में श्री वरुण साहू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम बीजापुर, डॉ० विकास गवेल (खण्ड चिकित्सा अधिकारी बीजापुर) डॉ० के० चल्लापत्ती राव, (खण्ड चिकित्सा अधिकारी भोपालपटनम) एवं डॉ० कुमार गौरव, डब्ल्यू०एच०ओ० सलाहकार व सुश्री मानसी ताटपल्ली (डी०पी०एम०ओ०) के मार्गदर्शन में 03 अप्रैल 2025 एवं 05 अप्रैल 2025 को आयुषमान आरोग्य मंदिर तुमनार मददेड़ का राष्ट्रीय  ¼NQAS½ मूल्यांकन डॉ० प्रभावती रेड्डी एवं डॉ० देवेन्द्र कुमार बिट्टोरिया के द्वारा चयन हेतु मूल्यांकन किया गया। इस दौरान समस्त अधिकारी-कर्मचारी व मितानीन दीदी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *