धमतरी / जनवरी 2022/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले के चारों जनपद पंचायतों धमतरी, नगरी, कुरूद एवं मगरलोड की जिन-जिन ग्राम पंचायतों में पद रिक्त हैं, के लिए उप निर्वाचन होना है। उक्त उप निर्वाचन के दौरान जिले के निर्वाचन से संबंधित किए जाने वाले सम्पूर्ण कार्रवाई पर सूक्ष्म निगरानी रखने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपायुक्त भू-अभिलेख नवा रायपुर को प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किया गया है। पंचायतों के उपनिर्वाचन से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत अथवा सुझाव के लिए आमजनता/प्रेस प्रतिनिधि उनके मोबाइल नंबर 88173-38123 पर सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही समय-समय पर प्रेक्षक श्रीमती मण्डावी लोहरसी स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में उपस्थित रहेंगी, जहां आमजनता उनसे मिलकर भी अपनी शिकायत एवं सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
बेरोजगारी भत्ता योजना से बेरोजगार युवाओं का सपना साकार करने के लिए मिला संबल – भारती नेताम
भारती अब घर वालों से बिना पैसे मांगे शासकीय नौकरी के लिए कर पाएगी आवेदन इस माह मिला बेरोजगारी भत्ता 25 सौ रूपएमोहला 15 मई 2023। छत्तीसगढ़ सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना से बेरोजगार युवाओं के सपनों को साकार करने में संबंल मिल रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा जिनकी आर्थिक स्थिति […]