सुकमा, 21 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और मार्गदर्शन में रविवार को तहसीलदार दोरनापाल के द्वारा पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों ग्राम पंचायत पोटकपल्ली में पानी में डूबने से एक बच्चा के मृत होने की घटना घटित हुई। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री ध्रुव के निर्देशानुसार तत्काल मौके पर तहसीलदार दोरनापाल श्री योपेन्द्र पात्रे पोटकपल्ली पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली और शोक व्यक्त किया। उन्होंने श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत सहायता राशि 2000 रुपये एवं खाद्यान्न शोक संतृप्त परिवार को प्रदान किया। इसके साथ ही नियमानुसार पीड़ित परिवार के लिए आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता अनुदान राशि का प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अंतर्गत प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुक़सान के लिए पीड़ित परिवार को शासन के द्वारा 4 लाख रुपये की क्षति पूर्ति राशि प्रदान की जाती है।