अम्बिकापुर, 13 सितम्बर 2025/sns/- महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने शनिवार को महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक ली। बैठक में विभागों से सम्बंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली गई। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि अधिकारी आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत निरीक्षण करें। बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार की उपलब्धता एवं गुणवत्ता की जांच करें। केंद्रों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, पोषण वाटिका विकसित करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पढ़ाएं, उन्हें औपचारिक शिक्षा प्रदान करें। स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा भवनों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के लिए है, यह सुनिश्चित करें कि योजना का लाभ पात्रों को ही मिले। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता रहे। महिलाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित करें, उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान उन्होंने महतारी वंदन योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों में डेली ट्रैकिंग एवं मॉनिटरिंग की एंट्री, टीएचआर वितरण की जानकारी, कुपोषण दर, 0 से 6 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों का आधार कार्ड बनाए जाने सहित विभाग से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। वृद्धाश्रम में वृद्धजनों हेतु सभी सुविधाएं हो, निरीक्षण के दौरान अधिकारी स्वयं वृद्धजनों से मिलकर उनकी आवश्यकताएं जानें। अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का गम्भीरता से निर्वहन करें, आपसी सामंजस्य से कार्य करें। उन्होंने कहा कि आमजनों तक शासकीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। बैठक में लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, अम्बिकापुर महापौर श्रीमती मंजूषा भगत,समाज कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती रोक्तिमा यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री बसंत मिंज, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री यू.के. उईके सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों के लगे हैं 140 स्टॉल मेले का समापन 24 जून को
रायपुर , जून 2022/ राजधानी रायपुर के छत्तीसगढ़ पंडरी हाट बाजार परिसर में आयोजित ‘‘जगार-2022’’ मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस मेले का समापन कल शुक्रवार 24 जून को होगा। मेले में आए लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। इस मेले में छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों के शिल्पकारों एवं बुनकरों के विभिन्न […]
जिला कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 श्री लखन दास मानिकपुरी को दी गई भावभीनी विदाई
कवर्धा, 31 मई 2025/sns/- जिला कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 श्री लखनदास मानिकपुरी को आज उनके उत्कृष्ट कार्यकाल के बाद भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में डिप्टी कलेक्टर श्री आर.बी. देवांगन ने श्री मानिकपुरी को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया। श्री लखनदास मानिकपुरी ने 1983 को भृत्य के पद पर […]
विशेष सफाई अभियान से शहरी व्यवस्था होगी सुदृढ़
नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ स्वच्छता हेतु लोगों से की जा रही अपील, समझाईश के साथ आवश्यक कार्यवाही भी जारीअम्बिकापुर, दिसम्बर 2023/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में शहरी व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गई है । कलेक्टर […]