छत्तीसगढ़

स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ कवर्धा से उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे अभियान का शुभारंभ

कवर्धा, 13 सितम्बर 2025/sns/- महिलाओं और परिवारों के स्वास्थ्य को सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित “स्वस्थ नारी दृ सशक्त परिवार अभियान” का शुभारंभ 17 सितम्बर को जिला मुख्यालय कवर्धा से होगा। इस अभियान का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा करेंगे। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने इसकी तैयारी की समीक्षा की और विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम की कमान जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों में होगी। नेतृत्वकर्ता टीम में कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , जिला कार्यक्रम प्रबंधक और विभागीय नोडल अधिकारी प्रमुख भूमिका निभाएँगे।
अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं पर केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करना है। इसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, टीबी और कुष्ठ जैसी बीमारियों की शुरुआती पहचान और उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच , मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड वितरण, बच्चों का टीकाकरण और किशोरी बालिकाओं के लिए पोषण एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता सत्र आयोजित होंगे। रक्तदान शिविर, निक्षय मित्र नामांकन और दूरस्थ इलाकों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की सेवाएँ भी इस अभियान का अहम हिस्सा रहेंगी।
जिला नोडल अधिकारी डॉ अनामिका पटेल ने बताया कि यह विशेष अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक जिले के सभी चार विकासखंडों कवर्धा, बोड़ला, पंडरिया और सहसपुर लोहारा में चलाया जाएगा। जिला मुख्यालय कवर्धा में उद्घाटन दिवस पर विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर, महिला स्वास्थ्य रैली और रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विकासखंड स्तर पर कैंसर स्क्रीनिंग,एएनसी जांच, किशोरी स्वास्थ्य सत्र, पोषण काउंसलिंग और इम्युनाइजेशन ड्राइव आयोजित किए जाएंगे। सभी पीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर मिनी हेल्थ कैंप की भागीदारी से जागरूकता गतिविधियाँ संचालित होंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *