गौरेला पेंड्रा मरवाही, अगस्त 2023/ जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अस्थायी रूप से सीबीएसई पैटर्न पर शाला संचालन हेतु निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षक पीजीटी, टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री डॉ ललित शुक्ला ने बताया कि निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी कर अतिथि शिक्षक पी.जी.टी. (कम्प्यूटर साइंस). पी.जी.टी. (गणित) व पी.जी.टी. (अंग्रेजी) के पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की प्रावधिक सूची तैयार कर 5 जुलाई तक दावा-आपत्ति मंगाया गया। प्राप्त दावा आपत्ति के परीक्षण एवं निराकरण उपरांत तथा अतिरिक्त बोनस अंक प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूची जारी किया गया था। मेरिट सूची के अभ्यर्थियों के लिए 23 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दस्तावेज सत्यापन और 11 बजे से साक्षात्कार आयोजित किया गया है। अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन से समय सभी शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की 2 प्रति, 2 रंगीन फोटो तथा मूल प्रति के साथ उपस्थित हो सकते है। दस्तावेज परीक्षण एवं साक्षात्कार हेतु मेरिट सूची का विस्तृत विवरण जिले के वेबसाईटhttps://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in/ पर और कार्यालयीन समय पर कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।