छत्तीसगढ़

मोबाईल और सिम आपके नाम पर रजिस्टर्ड होना चाहिए: एसपी

        पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा आमजनों के जन्म से लेकर अंतिम समय तक के लिए किसी न किसी प्रकार की योजना संचालित है। शिविर में इन योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ उठाएं। उन्होंनेे सायबर क्राइम से बचने लोगों को जागरूक किया और कहा कि आज के समय में सभी के पास मोबाईल है। मोबाईल और सिम आपके नाम पर रजिस्टर्ड होना चाहिए। मोबाइल सेकंडहैंड और गिफ्ट में नहीं लेना है। अपने आधार नंबर से दूसरे के लिए सिम नहीं खरीदना है। यदि मोबाइल चोरी हो जाता है, उसकी सूचना तत्काल थाना में देना है। मोबाइल में हमेशा सिक्योरिटी कोड लगा के रखना है।
 जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सबसे ज्यादा आवेदन आवास एवं शौचालय के हैं। परीक्षण उपरांत नियमानुसार शौचालय स्वीकृत किया जाएगा। आवास योजना का लाभ लेनेे किसी व्यक्ति को पैसे देने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही जिनका नाम प्रतीक्षा सूची में है, उन्हें भी आवास योजना का लाभ मिलेगा। जनपद पंचायत मुंगेली उपाध्यक्ष श्री पवन पाण्डेय ने कहा कि यह शिविर केवल समस्या निवारण के लिए नहीं है, बल्कि विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी है। इसका लाभ अवश्य उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *