कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ग्राम कोना आयोजित शिविर में लगाए गए विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के स्टॉल में बीपी जांच कराया। मछलीपालन विभाग के स्टॉल में मत्स्यपालकों को मछली उत्पादन में वृद्धि के लिए दवाई का वितरण किया। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में 03 बच्चों को अन्न प्राशन और 03 बच्चों को सुपोषण टोकरी का वितरण किया गया।
हितग्राहियों को सामग्री का किया गया वितरण
शिविर में 05 लोगों को प्रतीकात्मक रूप से आयुष्मान कार्ड, 05 किसानों को कृषि बीज और 05 किसानों को सब्जी बीज मिनी किट, 03 लोगों को लर्निंग लाइसेंस का वितरण किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में 70 वर्ष से अधिक उम्र के 24 वरिष्ठजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में 131 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। आयुष विभाग द्वारा 260 लोगों का स्वास्थ्य जांच एवं काढ़ा वितरण किया गया। 08 लोगों का आधार कार्ड पंजीयन किया गया।
बाल संरक्षण जागरूकता के संबंध में दी गई जानकारी
शिविर में बाल संरक्षण जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए वहां उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया गया। बालक अपराध संबंधी समस्या की सूचना देने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, जनपद पंचायत सीईओ श्री राजीव तिवारी सहित संबंधित अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे