छत्तीसगढ़

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) अंतर्गत ग्राम बांधा बाजार में स्वच्छता महारैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश

मोहला 15 जुलाई 2024 sns/- विकासखण्ड अं.चौकी में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गांव-गांव में स्वच्छता की मुहिम चलाई जा रही है। साथ ही जनपद पंचायत अं.चौकी में ओ.डी.एफ.प्लस मॉडल के स्थायित्व बनाये रखने हेतु पंचायत प्रतिनिधियों का WASH संबंधित गतिविधियों में एक दिवसीय कार्यशाला एवं एक्पोजन विजिट (शिक्षणिक भ्रमण) का आयोजन जल सेवा चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान मे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) एवं वाटरएड संस्था द्वारा जनपद पंचायत के सभा कक्ष में सभी ग्राम पंचायत से आए प्रतिनिधि, सरपंच, पंच को प्रशस्ति पत्र एवं पहचान पत्र, परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्रशासन मोहला-मानपुर-अं.चौकी श्री हेमंत ठाकुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अं.चौकी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके द्वारा सम्मानित कर किया गया। स्वच्छता दूत के रूप आए प्रतिनिधियों का परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, सीईओ श्रीमती प्रियवंदा रामटेके द्वारा स्वच्छता रैली के माध्यम से घर व गांव में स्वच्छता बनाए रखने, गीला कचरा अलग कर सूखा कचरा स्वच्छताग्राही को देने, स्वच्छता शुल्क समय पर भुगतान, गांव, बाजर चौक, चौराहे, हैण्डपम्प के आस-पास फैले कचरे साथ ही प्रत्येक शनिवार विशेष स्वच्छता सप्ताह श्रमदान के माध्यम से मनाये जाने साथ-साथ शुद्व पेयजल के प्रति समुदाय को जागरूक करने, अपशिष्ट जल एवं ब्लैक वाटर, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, टॉयलेट रेट्रोफिटिंग के संबंध में तकनीकी, जानकारी दिया गया। जनपद पंचायत से हरी झंडी दिखा कर बस से जनप्रतिनिधियों को रवाना किया गया। जहां ग्राम पंचायत बांधाबाजार में स्वच्छता शपथ परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर द्वारा दिलाया गया। स्वच्छता जागरूकता संदेश पंचायत भवन से बाजार चौक तक रैली के माध्यम से दिया गया। बिटाल में टॉयलेट रेट्रोफिटिंग, रैंन वाटर हार्वेटिंग, स्कूलों मे हैण्डवास, आमाटोला में ग्रे-वाटर ट्रिटमेंट प्लांट तथा चिल्हाटी पहुंच कर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई SLWM वर्क शेड में कचरा संग्रहण कार्य कर रहे स्वच्छता दीदीयों से मुलाकात किए। इस अवसर पर वाटरएड संस्था से जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री राजू राठौर और वाटरएड की पूरी टीम, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) से श्री चन्द्रशेखर सिन्हा उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *