बिलासपुर, 23 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर आज साप्ताहिक जनदर्शन में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी अपर कलेक्टर श्री एसएस दुबे, ने दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण किया गया। लोगों ने साप्ताहिक जनदर्शन में अपनी व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं से जुड़े आवेदन देकर निराकरण की मांग की। अधिकारियों ने आवेदनों पर त्वरित निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
साप्ताहिक जनदर्शन में आज तखतपुर ब्लॉक के ग्राम हरदी निवासी दिव्यांग जागेश्वर प्रसाद यादव और उनकी पत्नी श्रीमती संगीता यादव ने पहंुचकर प्रधानमंत्री आवास योजना में कई वर्षाें से नाम नहीं आने पर आवेदन देकर आवास दिलाने की मांग की। जागेश्वर ने अपने आवेदन में बताया है कि वह नेत्र से दिव्यांग है और उनकी पत्नी पैरों से। कई बार आवेदन के बाद भी सूची में उनका नाम नहीं आया। जबकि गांव में कई लोगों को आवास स्वीकृत हो चुके है। जरूरतमंद होने के बावजूद उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने रोजगार सहायक द्वारा पैसों के मांग की भी शिकायत की। इस आवेदन पर त्वरित रूप से संज्ञान लेेते हुए जिला पंचायत सीईओ को प्रकरण के जांच के निर्देश दिये गए। जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत रतखंडी के आश्रित गांव बड़े बरर के आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर होने पर सरपंच द्वारा नये भवन स्वीकृति की मांग रखी गई है ताकि छोटे बच्चे सुरक्षित रूप से आंगनबाड़ी आए। आवेदन को सीईओ जिला पंचायत देखेंगे। कोटा के ग्राम ईमलीपारा की रहने वाली श्रीमती करीना खाण्डे ने महतारी वंदन योजना में नाम जुड़वाने और आजीविका गतिविधि के लिए सिलाई मशीन की मांग की है। आवेदन पर त्वरित रूप से कार्यवाही के लिए महिला बाल विकास विभाग अधिकारी को प्रेषित किया गया है। मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम रलिया निवासी रमेश कुमार ने आवेदन दिया है कि पिता के निधन के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत शेष राशि उन्हें नहीं मिली है, जिससे मकान निर्माण अधूरा रह गया है। इस आवेदन पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा कार्यवाही की जाएगी। कोटा के ग्राम भैंसाझार निवासी ब्रम्हानंद ध्रुवे ने जनदर्शन में पहंुचकर पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत स्वीकृत लोन की राशि दिलाने की मांग की है। इस मामले को लीड बैंक मैनेजर को हस्तांतरित किया गया है। ग्राम पंचायत मदनपुर के निवासियों ने आवेदन देकर आवारा पशुओं के प्रबंधन और बिजली खंभा लगवाने की मांग की है। आवेदन को संबंधित अधिकारियों को सौपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।