बिलासपुर, 23 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में ई-ऑफिस योजना को लागू करने के निर्देश दिए हैं। योजना के तहत फाईलें कागजी दस्तावेज के रूप में नहीं बल्कि पेपरलेस फार्म में डिजिटली अधिकारियों एवं कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जायेंगी। कलेक्टर ने बड़े कार्यालयों के अधिकारियों को शुरू में कम से कम 50-50 फाईलें डिजिटली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं ई ऑफिस के तहत कार्य करना शुरू कर दिया है। अब हर ऑफिस को ई-फाईल पर काम करना होगा। यह कोई कठिन काम नहीं है। इसे हम कभी भी ऑनलाईन मोड में देख सकते हैं। शुरूआत पहले स्थापना शाखा जैसे सरल कार्यों से शुरू किया जाये। उन्होंने सभी संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारियों को एक बार पुनः प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए है। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, एडीएम शिवकुमार बनर्जी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।