सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 जुलाई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ व्यापम और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनजर जिले के परीक्षार्थियों के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा अप्रैल और मई माह के प्रकाशित जनमन पत्रिका सहित पोस्टर का वितरण मंगलवार को बिलाईगढ़ के शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, बिलाईगढ़ कॉलेज के अध्यक्ष जगदीश पाण्डेय, प्राचार्य डॉ उमाकांत मिश्र, जनसंपर्क विभाग की ओर से पत्रकार धनेश यादव, सहायक प्राध्यापक सुनीता विक्रम कोशले, जीवेंद्र कुमार राठौर, पंकज साहू, उमाशंकर भारद्वाज, अन्नू केवरा सहित कर्मचारी बेदी बाई,मोती सोनी, चिरंजीव साहू उपस्थित थे।
बुधवार और शुक्रवार सहित अन्य दिनों में भटगांव, सारंगढ़, बरमकेला और सरिया के कॉलेज में भी जनमन पत्रिका और पाम्पलेट का वितरण किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थी अलग अलग माह के जनमन की प्रति प्राप्त कर सकते हैं। अनुपस्थित विद्यार्थी अगले कार्यालयीन दिवस में बिलाईगढ़, भटगांव, बरमकेला और सरिया कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं। सारंगढ़ में प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव के मोबाइल नंबर 6232007013 से संपर्क कर यह पुस्तक और प्रचार सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।