बलौदाबाजार, 23 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में भाटापारा विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाले चयनित ग्राम गुड़ेलिया, कोदवा, खपरी धौराभाठा, चिचपोल एवं निपनिया के कृषकों को राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजनान्तर्गत अरहर बीज मिनीकिट एवं जिला खनिज न्यास निधि अन्तर्गत 64 कृषकों को बैटरी स्प्रेयर वितरण किया गया।
कृषकों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न केन्द्र एवं राज्य पोषित योजनाओं की विस्तृत जानकारी सहित वर्तमान खरीफ सीजन में डी.ए.पी. के स्थान पर एस.एस.पी. अथवा एन.पी.के. उर्वरक के उपयोग हेतु विभिन्न फसलों में उर्वरकों के संतुलित उपयोग के माध्यम से खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। रासायनिक उर्वरक की उपयोग में कमी हेतु नैनो यूरिया एवं नैनो डी.ए.पी. के छिड़काव हेतु विस्तृत जानकारी दी गई जिसे ड्रोन के माध्यम से कम समय एवं कम खर्च छिड़काव किया जा सकता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खेती में जोखिम से बचाव हेतु कृषकों को फसलों के बीमा हेतु प्रोत्साहित किया गया। फसल बीमा अन्तर्गत कृषकों को कुल प्रीमियम का मात्र 2 प्रतिशत देय होगा, शेष राशि केन्द्र सवं राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जावेगा। बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। कृषकों को प्राकृतिक, परम्परागत एवं जैविक खेती से लाभ के बारे में जानकारी दी गई। कृषक उन्नति योजना खरीफ 2025 हेतु जारी दिशा-निर्देश अन्तर्गत विगत खरीफ में एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत ऐसे कृषक जिन्होंने धान फसल लगाई हो तथा प्रदेश के सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया हो, उन्हें धान के स्थान पर अन्य खरीफ फसल हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन तथा गिरदावरी में रकबे की पुष्टी उपरान्त मान्य रकबे पर राशि रूपये 11000 प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि प्रदान किया जायेगा। खरीफ में दलहन, तिलहन, मक्का, लघु धान्य फसल (कोदो, कुटकी एवं रागी) एवं कपास लेने वाले कृषकों को एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन तथा गिरदावरी में रकबे की पुष्टी उपरान्त मान्य रकबे पर राशि रूपये 10000- प्रति एकड़ की दर आदान सहायता राशि प्रदान किया जाऐगा। खरीफ 2025 में समितियों में धान विक्रय हेतु सभी किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अमर मण्डवी, सभापति कृषि स्थायी समिति संतोष साहू, गुडेलिया सरपंच संकेत अग्रवाल, स्थानीय जनप्रतिनिधि,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अवधेश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।