छत्तीसगढ़

स्कूल वॉश एवं स्वच्छता सत्र गतिविधियों पर शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन

  • मोहला 15 जुलाई 2024 sns/- जनपद पंचायत अं.चौकी के सभाकक्ष में ओ.डी.प्लस मॉडल के स्थायित्व को बनाये रखने हेतु मास्टर ट्रेनर के रूप में आए शिक्षा विभाग से शिक्षकगण, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर, DEO/ADEO, NRLM स्वास्थ्य विभाग का एक दिवसीय कार्यशाला परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्रशासन श्री हेमंत ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अं.चौकी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूल, आंगनबाड़ी एवं समूह में ओ.डी.एफ.प्लस मॉडल स्वच्छता से संबंधित बच्चों में स्वच्छता जागरूकता की जानकारी प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे प्रत्येक घर, प्रत्येक गांव, प्रत्येक स्कूल, प्रत्येक पंचायत खुले में शौच मुक्त की स्थिति के साथ-साथ खुले में कचरा मुक्त ग्राम व पंचायत बनाने के दायित्व को साकार किया जा सकें। साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.के.धीवर द्वारा स्वच्छता पर चर्चा करते हुए शिक्षा विभाग के माध्यम से स्वच्छता जागरूता फैलाने प्रत्येक शनिवार को बच्चों के माध्यम से स्वच्छता रैली, स्वच्छता सत्र का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), विकासखण्ड समन्वयक, वाटरएड जिला समन्वयक श्री राजू राठौर द्वारा स्कूल के ऊपर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *