छत्तीसगढ़

1300 से अधिक किताबों के साथ आगे बढ़ी ‘स्मृति पुस्तकालय योजना’

रायपुर में ज्ञान की रोशनी फैलाने 9 दानदाताओं ने की 76 पुस्तकों की भेंट

रायपुर, 05 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार रायपुर जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘स्मृति पुस्तकालय योजना’ के आज 9 दानदाताओं ने 76 पुस्तकें दान की, जिनमें करियर गाइड, प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री और प्रेरणादायक किताबें शामिल रहीं।

दान करने वालों में श्री मीर अली मीर, श्री सचिन साहू, श्री शशांक देवांगन,अनएकेडमी, श्री शैलेन्द्र, सुश्री शबाना, श्री विपुल वर्मा, श्री कमल व्यास शर्मा, श्री आरिफ खान ने अपना अमूल्य योगदान दिया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह तथा एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने उन्हें सम्मान पत्र भेंट कर उनके प्रयास की सराहना की।

यह पहल बच्चों के लिए न सिर्फ पुस्तकालय बन रही है, बल्कि उम्मीद की एक नई किरण भी साबित हो रही है। दानदाताओं ने कहा, “हमारा छोटा सा योगदान किसी बच्चे की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है।”

जिला प्रशासन ने जनता से अनुरोध है कि इस ज्ञानयात्रा में सहभागी बनें और पुस्तक दान कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में भूमिका निभाएं। योजना के तहत अब तक लगभग 1300 से अधिक किताबें दान दी गई है |

इस कार्यक्रम में निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर सुश्री नम्रता जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *