chhattishgar

स्वामित्व योजना अंतर्गत जिले के 468 ग्रामों में स्थित ग्रामीण आबादी भूमि का सर्वेक्षण उपरांत प्रारूप अधिकार अभिलेख का प्रारंभिक प्रकाशन

 मोहला 21 मई 2024। स्वामित्व योजना अंतर्गत जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के 468 राजस्व ग्रामों में स्थित ग्रामीण आबादी भूमि का ड्रोन सर्वेक्षण कर अभिलेख तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। क्रियान्वयन एजेंसी सर्वे आफ इंडिया द्वारा जिला अंतर्गत मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी, औंधी, खड़गांव के क्रमश: कुल 307 ग्रामों के शीटों का मसौदा मानचित्र (मैप-2) आवश्यक सुधार एवं आबादी भूमि के सभी भूखंडों के क्रमांकित कर संपत्ति धाराको का विवरण निर्धारित प्रारूप में प्रविष्ट कर उपलब्ध कराया गया हैं। प्रारूप अधिकार अभिलेख का प्रारंभिक प्रकाशन (परिशिष्ट-7) में किया जाना है। इस हेतु तहसीलवार ग्रामों की सूची मय मसौदा मानचित्र (मैप-2) तहसीलों को प्रदान किया जा चुका है। अधिकार अभिलेख का प्रारंभिक प्रकाशन के लिए परिशिष्ट-7 संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है। सूची में दर्शित ग्रामों के प्रारूप अधिकार अभिलेख का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 20 मई 2024 संबंधित ग्राम पंचायत में कराया गया है। तहसीलदार ई-कोर्ट में प्रकरण दर्ज कर ईश्तहार का ग्रामवार प्रकाशन किया जा रहा हैं। साथ ही निर्धारित 15 दिवस तक दवा आपत्ति प्राप्त कर सुनवाई पश्चात प्रकरण का निराकरण किया जाएगा। दावा आपत्ति निराकरण कर सर्वे ऑफ इंडिया को अंतिम प्रकाशन हेतु संशोधित (मैप-3) उपलब्ध कराने प्रेषित किया जावेगा। प्रशासन की अवधि में यदि किसी संपत्ति धारक द्वारा किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति नहीं किया जाता है, तो अंतिम प्रकाशन की कार्यवाही प्रारंभ कर अधिकार अभिलेख निर्माण की जा सकेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *