राज्यपाल श्री हरिचंदन ने किया सम्मानित
मुंगेली 09 मई 2023// राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर राजभवन में आयोजित समारोह में कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मुंगेली को श्रेष्ठ निक्षय मित्र के रूप में सम्मानित किया। कलेक्टर श्री राहुल देव की ओर से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। कलेक्टर ने इस उपलब्धि के लिये प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान से जुड़े जिले के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और संस्थाओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि मुंगेली जिले को छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से अधिक से अधिक टीबी मरीजों को गोद लेकर छत्तीसगढ़ राज्य में श्रेष्ठ निक्षय मित्र बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।