मुंगेली, 09 मई 2023// जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली में 13 मई को नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु सुलहकर्ता की सेवाओं के लिए खण्डपीठों का गठन किया गया है, जिसमें खण्डपीठ क्रमांक 01 श्री अरविन्द कुमार सिन्हा जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंगेली, खण्डपीठ क्रमांक 02 श्री प्रबोध टोप्पो प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंगेली, खण्डपीठ क्रमांक 03 श्री बलराम कुमार देवागंन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, खण्डपीठ क्रमांक 04 श्रीमती श्रुति दुबे व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 02, खण्डपीठ 05 श्री लोकेश कुमार व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 02 मुंगेली एवं तहसील न्यायालय लोरमी हेतु खण्डपीठ क्रमांक 01 श्री अनंतदीप तिर्की व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 02 लोरमी का गठन किया गया है। इसी तरह कलेक्टर श्री राहुल देव ने तालुका स्तर की खण्डपीठों का गठन किया है। इस खण्डपीठ के तहत न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली में सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लोरमी में श्रीमति पार्वती पटेल, न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया में श्री भरोसाराम ठाकुर, न्यायालय तहसीलदार मुंगेली में श्री शेखर पटेल, न्यायालय तहसीलदार लोरमी में श्री अजय कुमार शतरंज, न्यायालय तहसीलदार पथरिया में श्रीमति जयंती देवागंन, न्यायालय तहसीलदार लालपुर में श्री दिलीप खाण्डे और न्यायालय तहसीलदार जरहागांव में श्री लीलाधार ध्रुव पीठासीन अधिकारी होंगे।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविन्द सिन्हा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी ने बताया कि 13 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आम जनता के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत एक सुनहरा अवसर है। जिसमें उपस्थित होकर अपने मुकदमों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराया जा सकता है। विभिन्न न्यायालयों में लंबित दीवानी एवं पारिवारिक मामले, 138- एनआईएक्ट, मोटर दुर्घटना, प्रतिकर, लघु फौजदारी मामले, बैंक वसूली के वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं अभिस्वीकृति के आधार पर किया जाएगा।