छत्तीसगढ़

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत प्रदेश स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए सरगुजा से प्रतिभागी दल रवाना

अम्बिकापुर, 12 सितम्बर 2025/sns/- राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान अंतर्गत आयोजित प्रदेश स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने सरगुजा संभाग के छात्र-छात्राओं का दल आज कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लो ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभागी दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा जैसे विषय पर युवा पीढ़ी की सोच और तर्क समाज में जागरूकता लाने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल कानून का पालन भर नहीं है, बल्कि यह जीवन रक्षा का वचन है। यदि हर नागरिक जिम्मेदारी से यातायात नियमों का पालन करे तो सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले हादसों से बचा जा सकता है।
इस मौके पर संयुक्त संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री राम कुमार सिंह, जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता तथा जिला परियोजना अधिकारी बलरामपुर श्री हीरालाल पटवा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(SCERT) रायपुर में किया जा रहा है, जिसमें सरगुजा संभाग के विजेता प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 35 हजार रुपए, द्वितीय 25 हजार रुपए, तृतीय 20 हजार रुपए तथा बारह प्रतिभागियों को 10-10 हजार रुपए सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रकार विजेताओं को कुल मिलाकर 2 लाख रुपए से अधिक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता से विद्यार्थियों की वक्तृत्व कला और तार्किक क्षमता को निखारने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर गहन चिंतन और जागरूकता का संदेश समाज में जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *