छत्तीसगढ़

सरगुजा 30 सहित विभिन्न स्कूलों में चल रहे अध्यापन व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

अम्बिकापुर, 12 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आज जिले के मल्टीपरपज स्कूल में संचालित सरगुजा 30 स्कूल का औचक निरीक्षण कर बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से सीधे संवाद करते हुए पढ़ाई की गुणवत्ता, पुस्तक, यूनिफॉर्म तथा अन्य सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। बच्चों ने कलेक्टर को बताया कि विद्यालय में सभी आवश्यक शैक्षणिक सामग्री और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कलेक्टर श्री भोसकर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे निरंतर कठिन परिश्रम करें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी। उन्होंने बच्चों से कहा कि पढ़ाई के दौरान किसी भी विषय को न समझ पाने पर शिक्षक से संकोच किए बिना पूछें तथा हर विषय को गहराई से समझने का प्रयास करें। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए ठोस कार्य योजना बनाएं।
इसके बाद कलेक्टर ने जवाहर नवोदय विद्यालय खलीबा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अजीरमा तथा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल केशवपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां अध्यापन कार्य की स्थिति का अवलोकन करने के साथ-साथ स्कूल परिसर में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष एवं शेड निर्माण का जायजा लिया।
कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएं। निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने या समय सीमा में पूरा न करने पर एजेंसी के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत सीईओ श्री राजेश सेंगर, विद्यालय प्राचार्यगण, शिक्षकगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *