108 आवेदकों ने सौंपे आवेदन
मुंगेली, 09 मई 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में आमजनों की मांगों व समस्याओं को सुना। उन्होंने कुछ आवेदकों की समस्याओं को तुरंत निराकरण के निर्देश दिए। वहीं कुछ प्रकरणों पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया।
जनदर्शन में महेश कुमार राय ने नवागांव घुठेरा शासकीय उचित मूल्य की दुकान की मरम्मत कराने, पुलपारा मुंगेली के रविन्द्र यादव ने अपनी जमीन का सीमांकन कराने, शिवाजी वार्ड के सन्नी राजेश ने भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र प्रदान करने, ग्राम कोसमतरा के उमाशंकर साहू व सरोजनी साहू ने आवास एवं शौचालय योजना का लाभ दिलाने, ग्राम कंसरी के पहलवान सिंह जायसवाल ने आवासीय पट्टा दिलाने, ग्राम झझपुरीकला के रामस्वरूप साहू ने असंगठित कार्ड में नाम जुड़वाने, ग्राम पदमपुर के महेन्द्र ने जमीन के नामांतरण, ग्राम बीजातराई के तिलेश ने उद्यान विभाग की योजना के तहत सामुदायिक फैंसिग कराने, ग्राम भूमियापारा के सतीश ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने, ग्राम खपरी के रामकुमार ने ग्राम पटेल नियुक्त करने, ग्राम संगवा के रामभजन साहू ने अपनी जमीन का रकबा सुधार व चिन्ह अंकित कराने, ग्राम अमोरा के ग्रामवासियों ने बरेला-अमोरा-कुकुसदा मार्ग की मरम्मत कराने, ग्राम बरबसपुर के प्रेमचंद ने ग्राम में नया स्कूल स्वीकृत कराने, ग्राम जमहा की उषाकिरण भास्कर ने ग्राम में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम नवागांव टे. के तीरथराज ने नक्शा में सुधार कराने, ग्राम गातापारा के डायरेक्टर पात्रे ने बैतलपुर से गातापारा तक सड़क निर्माण कराने, ग्राम भथरी के धरम चतुर्वेदी ने आनलाईन रिकार्ड दुरूस्त कराने सहित 108 आवेदकों ने अपनी मांगों से संबंधित आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी और पथरिया एसडीएम श्री भरोसाराम ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।