छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को गोली खिलाकर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ

जगदलपुर, 10 फरवरी 2023/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देश पर 10 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ डाॅ. आरके चतुर्वेदी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर के द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय (विवेकानंद स्कूल) जगदलपुर बच्चों को कृमि गोली खिलाकर किया गया। डाॅ. आरके चतुर्वेदी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई। बस्तर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 10 फरवरी 2003 को स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 1-19 वर्ष के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाई जा रही है। इस कार्य हेतु जिला प्रशासन से भी सहयोग प्राप्त हुआ। बस्तर कलेक्टर श्री चन्दन कुमार  द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को सहयोग की अपील की है। अधिक से अधिक बच्चों को दवा को सेवन कराया जाए।
उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 2384 सरकारी 132 एवं निजी स्कूल एवं 1987 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 334000 बच्चों को कृमि दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। यह दवा स्कूली बच्चे आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चे, शाला त्यागी को जिले के संचालित शासकीय-अशासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा निजी स्कूलों, पाॅलिटेक्निक काॅलेज, आईटीआई में सभी नामांकित बच्चों को टीचर द्वारा दवाई खिलाई जाएगी। स्कूल न  जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में दवाई खिलाई जाएगी। जो बच्चे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर किसी कारण से दवा नहीं खा पाते है उन्हें माप अप दिवस 18 फरवरी 2023 को दवाई खिलाई जायेगी। जिला स्तरीय कृमि मुक्ति के अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सी मैत्री, डाॅ. रीनालक्ष्मी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं स्कूल के प्राचार्य एवं शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *