बलौदाबाजार, 07 जुलाई 2025/sns/- खरीफ सीजन में खेती किसानी के लिए जिले के किसानों क़ो आवश्यकता अनुसार समय पर खाद और बीज़ उयलब्ध कराने जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे है। इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार क़ो क़ृषि,सहकारिता, विपणन सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में खाद -बीज़ भण्डारण व वितरण की। किसानों क़ो यूरिया सहित एनपीके व डीएपी उर्वरक आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।उन्होंने डीएपी उर्वरक के विकल्प के रूप में डीएपी के साथ एसएसपी का उठाव करने किसानो क़ो प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि किसानों क़ो गुणवत्तायुक्त खाद व बीज़ उपलब्ध हो सके इसके लिए समितियों एवं क़ृषि सेवा केंद्रों का सतत निगरानी करें।समितिवार उर्वरक की आवश्यकता हेतु गेप आईडेंटिफाई करें और वहां उर्वरक भण्डारण कराएं। बताया गया कि जिले में बीज का पर्याप्त भण्डारण कराया गया है एवं किसानो क़ो मांग अनुरूप वितरण किया जा रहा है।वर्तमान में बीज वितरण लगभग पूरा हो गया है। सहकारी समितियों में रासायनिक उर्वरकों में एनपीके व डीएपी की मांग ज्यादा हैं। डीएपी उर्वरक का लक्ष्य 5000 मेट्रिक टन के विरुद्ध 5700 मेट्रिक टन भण्डारण किया गया है। इसके साथ ही लगभग 25 मेट्रिक टन डीएपी इस माह मिलने की संभावना है।इसी तरह एनपीके उर्वरक का रेक रेलवे स्टेशन भाटापारा में लगा है जिसमें से 75 मेट्रिक टन जिले के लिए है।