छत्तीसगढ़

जिले के दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों में मुलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें – कलेक्टर श्री महोबे

धान खरीदी शासन की प्राथमिकता का कार्य, धान खरीदी में किसी भी किसान को दिक्कत नही होना चाहिए

धान खरीदी केन्द्रों में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

ग्राम बोदई के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

कवर्धा, नवम्बर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने गुरूवार शाम को समय सीमा की बैठक लेकर दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों में मुलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने और शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली नागरिकों की मुलभूत आवश्यकता है। संवेदनशील और दूरस्थ क्षेत्रों में सभी सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए। विकासखंड बोड़ला और पंडरिया के दूरस्थ क्षेत्रों में अधिकारी स्वयं जाकर वहां मिल रही सुविधाओं का निरीक्षण करें और जिन स्थानों पर कमियां पाई जाती है, उसे तत्काल निराकरण कर पूरा करें। उन्हांने कहा कि जिले में प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए शेष निर्देशों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले के समूचित विकास के लिए किए गए अलग-अलग घोषणाओं पर कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौडो,एसडीएम कवर्धा श्री पी.सी. कोरी., पंडरिया एसडीएम श्री डी.आर. डाहिरे, सहसपुर लोहारा सुश्री लेखा अजगल्ले, सर्व जनपद सीईओ, नगर पालिका, नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि बोड़ला और पंडरिया विकासखंड के दूरस्थ गांव में जल जीवन मिशन के तहत कार्य चल रहे हैं इन कार्यों में गुणवत्ता होनी चाहिए नल कनेक्शन लगने के बाद पानी आने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। जिन स्थानों में गंदे पानी की समस्या आ रही है, उसे दूर करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के सभी आंगनबाड़ी और स्कूल का संचालन नियमित रूप से समय पर होना चाहिए। उन्होंने ग्राम बोदई के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत सीईओ और उस क्षेत्र के अधिकारी वहां भ्रमण कर कार्यों का निरीक्षण करें। उन्होंने क्षेत्र में आवास निर्माण को पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली की व्यवस्था को दुरूस्त रखें। सभी अधिकारी फील्ड में जाकर कार्य करें और समस्याओं को दूर करें।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि धान खरीदी 1 नवंबर से प्रारंभ हो गया है। यह शासन की प्राथमिकता का कार्य है। धान खरीदी में किसी भी किसान को दिक्कत नही होना चाहिए। कोई भी पात्र किसान धान बेचने से वांछित नही होना चाहिए। उन्होंने कहा की पोर्टल में तकनीकी समस्या आ रही है उसे दूर कर कार्य करे। धान खरीदी के लिए सभी समितियों में पर्याप्त व्यवस्था होना चाहिए। इसमें शिकायत नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने मनरेगा के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि श्रमिकों की संख्या में वृद्धि करें। अधिक से अधिक लोगों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा की गांव में विभिन्न कार्यों के लिए स्टीमेट तैयार करें, जिससे अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *