रायगढ़, सितम्बर 2022/ शिशु संरक्षण माह के जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह का आयोजन हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर रामभाटा के प्रांगण में 13 सितम्बर को नगर निगम के महापौर श्रीमती जानकी काटजू द्वारा बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप पिलाकर किया गया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर रामभाटा के चिकित्सा अधिकारी डॉ.कॉकोली पटनायक, जिला आर.एम.एन.सी.एच. सलाहकार डॉ.राजेश मिश्रा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राकेश शर्मा, ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री चोलेश्वर सिंह पटेल, हलधर यादव, सुनील पटेल, कुलदीप साहू एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर रामभाटा के समस्त अधिकारी कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल ने बताया कि विटामिन ए का नियमित खुराक प्रत्येक छ: माह में एक बार लेने से बच्चों में रतौंधी, दस्त, श्वांस, संक्रमण, बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है। अत: 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाव करने वाली विटामिन की सिरप तथा 06 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आईएफए सिरप अवश्य पिलायें। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी हितग्राहियों 9 माह से 5 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती माताओं को नौ जानलेवा बीमारियों तथा टेटनेस से बचाव हेतु टीके लगवायें। शिशु संरक्षण माह के दौरान मंगलवार और शुक्रवार को जिले के सभी ग्रामों में आयोजित टीकाकरण सत्रों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दी जाने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें।