रायगढ़, सितम्बर 2022/ एकीकृत बाल विकास परियोजना कापू-जिला रायगढ़ अंतर्गत आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी तथा सहायिकाओं की रिक्त पदों के लिए 28 सितम्बर 2022 शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदिका नियत तिथि एवं समय पर कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना-कापू, जिला-रायगढ़ में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन जमा कर सकते है।
आंगनबाड़ी /मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12 वीं अथवा 11 वीं बोर्ड उत्तीर्ण तथा आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होना चाहिए। एक वर्ष से या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता/सहायिका, सह-सहायिका को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय में आकर सकते है।