मोहला, 16 जुलाई 2025/sns/- सांसद लोकसभा राजनांदगांव श्री संतोष पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में आज जिले में संचालित धरती आबा अभियान अंतर्गत मंडी परिसर में जिला स्तरीय मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के मार्गदर्शन में लीड बैंक सहित जिले के सभी बैंकों के सहयोग से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भोजेश शाह मांडवी, कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, एसपी श्री यशपाल सिंह, डीएफओ श्री दिनेश पटेल सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजातीय क्षेत्रों में विकास को दृष्टिगत रखते हुए एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव देव साय के निर्देशन में जिले में धरती आबा अभियान संचालित की जा रही हैं, जो जनजातीय उत्थान एवं विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हैं। जिसके तहत आज मेगा क्रेडिट कैंप सह वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। मेगा क्रेडिट कैंप के माध्यम से लोगों को वित्तीय सहायता के साथ ही स्वरोजगार सृजन करने में सहायता मिलेगी। इससे जनजातीय क्षेत्रों में विकास को एक नया अवसर मिलेगा। उन्होंने हितग्राहियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप निश्चित तौर पर हर कार्य करने में सक्षम हैं, लेकिन वित्तीय साक्षरता एवं प्रबंधन आपके कार्य कुशलता बढ़ाने के साथ अपने आने वाले पीढ़ी को बेहतर भविष्य दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को वित्तीय साक्षरता के साथ ऋण सहयोग की आवश्यकता होती हैं। कार्यक्रम में उन्होंने मुद्रा लोन, व्यक्तिगत ऋण, पीएम विश्वकर्मा, समूह ऋण जैसे विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार ऋण स्वीकृति के प्रमाण-पत्र हितग्राही को वितरित किए। उन्होंने हितग्राहियों को आगे बढऩे और बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम पश्चात सांसद श्री पाण्डेय ने कलेक्टर परिसर में एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत कटहल का पौधा रोपण किया।
- 7 करोड़ से अधिक का लोन हुआ वितरित
धरती आबा अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय मेगा क्रेडिट कैंप में जिले के 12 बैंकों के 33 शाखाओं द्वारा मुद्रा लोन, व्यक्तिगत ऋण, पीएम विश्वकर्मा, समूह ऋण जैसे विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार ऋण के कुल 287 हितग्राहियों को 7 करोड़ 88 लाख का ऋण का वितरण किया गया।
- शासकीय योजनाओं के लाभ लेने लोगों को किया जा रहा जागरूक
लीड बैंक मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंकों में संचालित योजनाओं के संबंध के लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर सामाजिक सुरक्षा के तहत पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसे हितग्राही मूलक बीमा योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया जा रहा हैं।