गौरेला पेंड्रा मरवाही, जून 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने 5 जून रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जिला, जनपद और पंचायत स्तर पर विविध गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को परिपत्र जारी कर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जन जागरूकता, वृक्षारोपण, श्रमदान से नदी, नालों तालाबों एवं पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई, ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थों का प्रबंधन सहित बेहतर काम करने वाले गांवों-पंचायतों को सम्मानित करने कहा है।
कलेक्टर द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि जनजीवन को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण का सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते है। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस ’केवल एक पृथ्वी’ थीम पर केन्द्रित है। पर्यावरण संरक्षण के लिए शत प्रतिशत गांव-ग्राम पंचायतों में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता लाने बैठक आयोजित करें और पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लें। ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए आगामी वर्षा ऋतु में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की कार्य योजना बनाएं।
पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत कराएं और प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने का प्रस्ताव पारित कर उसे लागू करवाएं। जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सामूहिक श्रमदान से पर्यटन स्थल, नदी, तालाब आदि की साफ-सफाई कराएं। जिन गांवों, ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य पूर्ण हो चुके है, ऐसे स्थानों पर प्रभावी रूप से इसे लागू करें एवं कचरा संग्रहण कार्य को प्रारम्भ करें। सभी हैण्डपंपों के आस-पास वर्षाकाल से पहले सोख्ता गड्ड़ों का निर्माण सुनिश्चित करें, ताकि वर्षा जल संरक्षित हो सके। राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा जिले के अधिसूचित मॉडल ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को प्रभावी रूप से लागू करें। कलेक्टर ने कहा कि 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण और ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले गांवों, ग्राम पंचायतों और महिला स्व-सहायता समूहों को सम्मानित करें।