महासमुंद ,जून 2022/ स्वामी आत्मांनद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, योजना अंतर्गत महासमुन्द जिले के स्वामी आत्मांनद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, नयापारा महासमुन्द, स्वामी आत्मांनद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, बागबाहरा (लालपुर), स्वामी आत्मांनद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत शासकीय रणजीत कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मांनद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बसना एवं स्वामी आत्मांनद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरायपाली के लिए शिक्षकीय एवं अन्य गैर शिक्षकीय पद के प्रतिनियुक्ति पर इच्छुक अभ्यर्थी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए महासमुन्द जिले अथवा छत्तीसगढ़ के अन्य जिले के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत शासकीय सेवक आवेदन कर सकते है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजनांतर्गत संचालित शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुन्द में हिन्दी माध्यम के लिए शिक्षकीय एवं अन्य गैर शिक्षकीय पद हेतु केवल महासमुन्द जिले के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत शासकीय सेवक आवेदन कर सकते है।
उपरोक्त 05 स्कूलों इनमें नयापारा (महासमुन्द), बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली अंग्रेजी माध्यम एवं 01 शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुन्द के हिन्दी माध्यम विद्यालय के लिए शुक्रवार 17 जून 2022 प्रातः 11 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
जो अभ्यर्थी विज्ञापन में दी गई शर्तों को पूरा करते है, वे अपने चयनित शालाओं के लिए समान, समकक्ष पदों पर आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज के साथ संबंधित विद्यालय के प्राचार्य, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी या जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते है, साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के ई मेल आईडी तउेंण्उंींेंउनदक/हउंपसण्बवउ मे निर्धारित तिथि व समय तक अथवा निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज के साथ 17 जून को 11 बजे तक साक्षात्कार स्थल शासकीय आशी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुन्द में उपस्थित हो सकते है।
यदि एक से अधिक अन्य विद्यालय में समकक्ष पदों पर कार्य करने के इच्छुक है, तो आवेदक को अलग-अलग विद्यालयों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। रिक्त पदों पर नियुक्तियां प्रतिनियुक्ति नियमों के अधीन होगी। आवेदन का प्रारूप एवं भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी संबंधित प्राचार्य कार्यालय, संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय महासमुन्द में उपलब्ध हैं।