मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज जनपद पंचायत कार्यालय मुंगेली के सभाकक्ष में मुंगेली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक लेकर उनके कामकाज की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन, राशन से वंचित नहीं होना चाहिए। ग्राम पंचायतवार सर्वे कर पात्र व्यक्तियों का चिन्हांकन करें और उन्हें पात्रतानुसार पेंशन, राशन का लाभ दिलाएं। उन्होंने ग्राम पंचायत में निर्धारित समय में ग्रामसभा की बैठक कराने और अधिक से अधिक लोगांे तक शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी पहुंचाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत भवनों की नियमित साफ-सफाई कराएं और अभिलेखों एवं पंजीयों को व्यवस्थित रूप से संधारित करें। उन्होंने ग्राम पंचायत के सचिवों को हिदायत देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में बिजली, राशन, पेंशन, पेयजल, मनरेगा मजदूरी भुगतान, शौचालय आदि से संबंधित शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित विभाग से ज्यादा ग्राम पंचायत सचिव जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं की जानकारी समय पर उपलब्ध कराएं जिससे उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके। उन्होंने पंचायत सचिवों को अपने दायित्वों का पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की जानकारी मिलने पर जिम्मेदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की बात कही। बैठक के पश्चात उन्होंने जिला परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यान विभाग, रेशम विभाग एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय का भी आकस्मिक निरीक्षण किया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, एसडीएम मुंगेली श्री अमित कुमार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार सेन सहित जनपद पंचायत मुंगेली अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित थे।
