रायगढ़ – राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से गत 29 अप्रैल को राजभवन में श्री सुनील रामदास अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल सुश्री उइके ने श्री भानु प्रताप मिश्र द्वारा लिखी गई “भारतीय संचार यात्रा” नामक किताब का विमोचन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि संचार के बिना संवाद संभव नहीं है और संवादहीनता से समाज की गति रुक जाती है। भारतीय संचार यात्रा किताब पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में अध्ययनरत् विद्यार्थियों व संचार क्षेत्र के शिक्षकों के लिए पठनीय है।
पुस्तक विमोचन से पूर्व महामहिम राज्यपाल ने पुस्तक के विषय में लेखक भानु प्रताप मिश्र से पूछा, जिस पर लेखक ने पुस्तक के विषय में बताया कि यह पुस्तक 28 अध्यायों में लिखी गयी है, जिसमें भारतीय संचार प्रणाली व भारतीय लोक संचार व्यवस्था तथा जनसंचार के वर्तमान स्वरूपों को भी विस्तार दिया गया है। उसके पश्चात् महामहिम से प्रखर समाजसेवी सुनील रामदास ने प्रकृति संरक्षण के विषय पर चर्चा करते हुए रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा किये जाने वाले कार्यों के विषय में बताया। जिसको महामहिम राज्यपाल ने प्रशंसनीय कार्य बताया। वहीं विनोद अग्रवाल (आशीर्वाद) ने एकल विद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए किये जाने वाले कार्यों के विषय में बताया और उन्हें रायगढ़ आने के लिए आमंत्रित भी किया। उसके पश्चात् महामहिम राज्यपाल द्वारा किताब का विमोचन किया गया। इस अवसर पर संजय चौधरी, विनोद अग्रवाल (आशीर्वाद), हेमंत कुमार, विभाष झा एवं चंद्रसेन मिश्रा उपस्थित थे।