अम्बिकापुर 4 अप्रैल 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बिकापुर, उदयपुर एवं सीतापुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का दायित्व सौंपा है। इसके अलावा जनपद पंचायत अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर, सीतापुर, मैनपाट एवं बतौली के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत अम्बिकापुर में ग्राम पंचायत सरईटिकरा, अजिरमा एवं श्रीगढ़, लखनपुर में लहपटरा व गणेशपुर, उदयपुर में महेशपुर, सीतापुर में सूर, आरा व सहनपुर, मैनपाट में कुदारीडीह व जजगा तथा बतौली में मंगारी में उप निर्वाचन होना है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के पर्यवेक्षण तथा मार्गदर्शन में कार्य करने के निर्देश दिए हैं।