जगदलपुर, 11 सितम्बर 2025/sns/- श्रम विभाग द्वारा रजत महोत्सव के तहत श्रमिकों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत शुक्रवार 12 सितंबर को जगदलपुर के पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में श्रमिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
श्रम पदाधिकारी श्री भूपेंद्र नायक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का उद्देश्य श्रमिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। शिविर में श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच पूरी तरह से निःशुल्क होगी, और यह सुबह 11बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। उन्होंने अपील की है कि सभी पंजीकृत श्रमिक अपने स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर स्थल पर पहुंचें। उन्होंने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण तथा विभिन्न योजनाओं के आवेदन भी लिए जाएंगे। इससे श्रमिकों को एक ही स्थान पर कई सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। श्रम विभाग की इस पहल से स्थानीय श्रमिकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की समय पर जांच और उपचार की दिशा में मदद मिलने की उम्मीद है। श्रम विभाग ने सभी संबंधित श्रमिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में होकर इस अवसर का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए श्रम विभाग कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।