छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने 07 वर्षीय मासूम दिव्यांग देवा और युवती कलावती से मुलाकात कर जाना हालचाल


जगदलपुर, 11 सितम्बर 2025/sns/-   ग्राम आड़ावाल में आयोजित दिव्यांगजनों के पुनर्वास एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज अपराह्न में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने 07 वर्षीय मासूम दिव्यांग से नाम पूछा और लगन के साथ पढ़ाई करने की बात कही। इसी तरह कु. कलावती से पूछा कि उन्होंने अपना पैर कैसे खोया। इस पर कलावती ने बताया कि 14 साल की उम्र में काम करते समय करेंट की चपेट में आने से पैर पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया। मुख्यमंत्री ने उनकी हौसला

अफजाई करते हुए स्वरोजगार से जुड़ने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांग युवक श्री सुशील कश्यप से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री के पूछे जाने पर सुशील ने बताया कि 05 माह पूर्व सीमेंट मिक्सर मशीन पर काम करने के दौरान उनका दायां हाथ मशीन की चपेट में आ गया और हाथ को काटना पड़ा। इस पर मुख्यमंत्री श्री साय ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आगे की शिक्षा जारी रखने की बात कही।

जब दिव्यांग भारत ने मुख्यमंत्री को डांस करके दिखाया…

 इसी दौरान मुख्यमंत्री ने दिव्यांग भारत से भी भेंट कर उनकी दिव्यांगता के संबंध में जानकारी ली। श्री भारत ने बताया कि 1998 में जब  कक्षा 10वीं के छात्र थे, तो मालगाड़ी की जद में आने से उन्हें अपना पैर खोना पड़ा। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने पूछा कि और क्या कर सकते हो..? इस पर दिव्यांग भारत ने अपने कृत्रिम पैर से पूरी ऊर्जा और चुस्ती फुर्ती के साथ डांस करके मुख्यमंत्री को दिखाया। यह देख मुख्यमंत्री ने श्री भारत की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *