अधीनस्थ लेखक सेवा संवर्ग sas में विभागीय पदोन्नति का पद 5% से बढाकर 20% करने के सम्बन्ध में एवं वरण प्रथा बंद कर सिर्फ कोषालय के लिपको हेतु विभागीय परीक्छा आयोजन करने हेतु छत्तीसगढ़ कोषालय कर्मचारी अधिकारी महासंघ का प्रतिनिधि मण्डल संचालक कोष एवं लेखा के डायरेक्टर पदमिनी भोई साहू से मिला.
उक्त मुद्दे पर मैडम से सार्थक चर्चा हुई डाइरेक्टर मैडम द्वारा उक्त मांग पर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया…


