छत्तीसगढ़

“प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना“, योजना से दीपक उपाध्याय का बिजली बिल हुआ आधा, बिजली कटौती की समस्या भी हुई दूर


अम्बिकापुर, 01 जुलाई 2025/sns/- प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना उदयपुर के निवासी दीपक उपाध्याय के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुई है। दीपक का कहना है कि पूरी गर्मी का मौसम निकल गया मगर मेरे जेब में वो भार नहीं पड़ा, जो हर वर्ष इस मौसम में पड़ता था। गर्मी के दिनों में बिजली की खपत बढ़ने से भारी-भरकम बिजली बिल चुकाना पड़ता था, वहीं आए दिन लंबे समय के लिए बिजली कटौती से पूरा परिवार परेशान था। बच्चों की पढ़ाई, घर के अन्य कामकाज में समस्या का सामना पड़ता था। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में पता चलते ही मैंने ऑनलाइन आवेदन किया और अपने छत पर सोलर पैनल लगवाया। तीन वॉट का पैनल  स्थापित करने में 2.16 लाख रुपए  की लागत आयी, इसमें योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 78000 रुपए की सब्सिडी मिली।

श्री दीपक ने बताया कि पैनल लगाने से पहले उनके घर का मासिक बिजली बिल लगभग 1500 से 2500 तक आता था, लेकिन अब उनका बिजली बिल आधा हो गया है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिली है, उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी योजना है। यह न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से राहत देती है, बल्कि यह योजना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रभावी पहल है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने ग्रीन ऊर्जा को अपनाएं, साथ ही बिजली बिल से छुटकारा पाने इस योजना का लाभ लें। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *