छत्तीसगढ़

स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन की अभिनव पहल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा नवोदय, प्रयास एवं सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा की निशुल्क तैयारी का अवसर


अम्बिकापुर, 01 जुलाई 2025/sns/- जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान कराने और उन्हें प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश दिलाने के उद्देश्य से जिले   के स्कूल शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल की जा रही है। इस पहल के तहत जिले के कुल 237 संकुलों में से 100 चयनित ग्रामीण संकुलों में आगामी 16 जुलाई 2025 से नवोदय विद्यालय, प्रयास आवासीय विद्यालय और सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
इस पहल का उद्देश्य जिले के अनुसूचित जनजाति (ST)  अनुसूचित जाति (SC) एवं अन्य कमजोर वर्ग के मेधावी एवं होनहार बच्चों को लाभ पहुंचाना है। ताकि वे इन राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश पा सकें और अपने उज्ज्वल भविष्य की नींव रख सकें। यह तैयारी पूरी तरह निःशुल्क होगी और छात्रों को प्रवेश परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों, मॉडल प्रश्न पत्र, परीक्षा की तैयारी एवं समय प्रबंधन जैसे पहलुओं पर मार्गदर्शन एवं कोचिंग प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार और रविवार को आयोजित किया जाएगा ताकि बच्चों की नियमित कक्षाओं पर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। प्रशिक्षण शिविरों का संचालन अनुभवी शिक्षकों और विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा, जो बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की आवश्यक तैयारी कराने में मदद करेंगे।

जिला कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने बताया कि इस पहल से जिले के ग्रामीण और वंचित तबके के बच्चों को समान अवसर प्राप्त होंगे और वे भी गुणवत्ता आधारित शिक्षा का लाभ उठा सकेंगे। कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें।

स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन का यह प्रयास जिले में शैक्षणिक समानता और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस पहल से बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे नवोदय, प्रयास और सैनिक स्कूलों में प्रवेश प्राप्त करेंगे और जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

इस कार्यक्रम की निगरानी व नियमित समीक्षा भी की जाएगी जिससे आवश्यकतानुसार मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *