छत्तीसगढ़

संक्रामक बीमारी के रोकथाम और नियंत्रण के लिए 1 लाख 64 हजार 470 पशुओं में किया गया टीकाकरण

पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा घर-घर भेंटकर जानकारी ली गई

कवर्धा, 02 जून 2023। पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत माकरी में 9 बकरी पालक परिवार है। ग्राम माकरी में लगभग 183 बकरा-बकरी पाले गए हैं। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा घर-घर भेंटकर जानकारी ली गई। जिसमें 21 बकरा-बकरियों की मृत्यु विगत 02 माह के भीतर होने की जानकारी प्राप्त हुई है। कुल 12 बकरा-बकरी बीमार पाए गए। जिसमें कमजोरी, सर्दी जुकाम के लक्षण पाए गए। जिनका उपचार किया गया एवं स्वस्थ बकरियों में टीकाकरण कार्य किया गया।
पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक द्वारा विगत दिनों ग्राम माकरी में पशुपालकों से चर्चा कर बीमारी की जानकारी ली। उन्होंने पशुपालकों से कहा कि अगर पशुओं के संबंध में कोई भी समस्या हो तो अविलंब समीपस्थ पशु औषधालय, पशु चिकित्सालय को सूचना दे। उन्होंने नियमित कर्मचारियों के भ्रमण के समय टीकाकरण में आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक लम्पी स्किन रोग जैसे लक्षण प्रदर्शित करने वाले कुल 56 पशु मिले हैं, जिन्हें चिन्हांकित कर उपचार किया जा रहा है। अद्यतन स्थिति में 49 पशु उपचार के उपरांत स्वस्थ हुए हैं तथा शेष 07 पशुओं का उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि लम्पी स्किन रोग के जैसे लक्षण प्रदर्शित करने वाले ऐसे पशु जो घुमंतू एवं बेसहारा हैं, उनमें उचित देखभाल, पोषण इत्यादि की कमी से कमजोरी होने के कारण पीड़ित पशु की मृत्यु संभव है।
उन्होंने बताया कि जिले में लम्पी स्किन रोग की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शतप्रतिशत पशुओं में टीकाकरण किया जा सके। वर्तमान में 1 लाख 64 हजार 470 पशुओं में टीकाकरण संपादित किया जा चुका है, तथा स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सालय में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी को निर्धारित समय में चिकित्सालय का संचालन करने के लिए निर्देशित किया गया है। संचालन के समय को पशु चिकित्सालय के सूचना पटल पर अंकित करने कहा गया है, जिससे पशुपालकों को निर्धारित समय की जानकारी मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *